Happy Raksha Bandhan Messages in Hindi, SMS, Quotes- Raksha Bandhan is coming and we are all ready to welcome as well as celebrate this auspicious festival with happiness. Everybody loves to pamper their brothers and sisters on this day by expressing their love to them, tying Rakhi, giving gifts and more. One of the ways to express your love is in the form of words.
You can send Raksha Bandhan messages to your sisters and brothers and make them realize how important they are to you in your life in Hindi as no other language can be as close to our heart as our mother tongue. This language can straight away go into our heart and make us feel whatever the sender wishes to convey, that’s the beauty of this language.
Here are some Rakhi Hindi messages which you can use for sending:-
Also Check:
- Happy Raksha Bandhan Quotes, SMS, Wishes
- Happy Rakhi Images, Wallpapers
- How to Send Rakhi Wishes online to Brother and Sister
- 5 Most Beautiful Rakhi Ads Collection
- Raksha Bandhan Songs in Hindi and English with Lyrics
- Happy Raksha Bandhan Status Messages for WhatsApp and Facebook
Raksha Bandhan Messages for sisters
Raksha Bandhan is festival specially meant for sisters and on their day, you can make them feel special and happy by sending some sweet Happy Rakhi wishes. It is considered that men are not so good when it comes to expressing themselves but worry not as you can take help from here and use these Happy Raksha Bandhan messages or Rakhi Messages to express your feelings to your sisters.
- कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।
- ये लम्हा कुछ ख़ास है ,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है ,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है ,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना ,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
- चन्दन की डोरी ,फूलों का हार ,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार ,
जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार.
- सुख की छाँव हो या गम की तपिश, मीठी-सी तान हो या तीखी धुन. उजियारा हो या अंधकार, किनारा हो या बीच धार. महफिल हो या तन्हाई…….. हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई.
- हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें
हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें.
- बहन कभी नहीं मांगती है, सोने-चाँदी के हार
उसे तो सिर्फ चाहिए, भाई का प्यार-दुलार.
- मेरी प्यारी बहना, खुश तू सदा ही रहना, हर वक़्त मिल-जुल के रहने का वादा है, मेरा राखी है, स्वीकार और वादा है, रक्षा का मेरी बहना तू और तेरी यादें हैं मेरे लिये एक अमूल्य गहना. राखी की शुभ कामनायें।
- “याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना, तेरी मीठी सी आवाज में
भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी, यही है,
भाई-बहन के प्यार का तराना ।”
- राखी तो बस एक बहाना है,
भाई बहन का प्यार पुराना है,
छोड़ के सारे रिश्ते झूठे बस ,
एक यही रिश्ता अब हमें निभाना है…
- फूलों का तारों का सबका कहना है; एक हजारों में मेरी बहना है;
सारी उमर हमें संग रहना है; रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!
You can also use these messages for writing them in the greeting cards instead of just sending as plain messages.
Raksha Bandhan Messages for brothers
Although Raksha Bandhan is said to be the festival of sisters there’s no denying the fact that it holds equal importance in the hearts of brothers as well. They may show it or not but they also like to feel loved, pampered and appreciated by their sisters.
You can simply copy and send the below given Happy Raksha Bandhan messages or Happy Rakhi SMS or Happy Rakhi quotes to your brothers and make them realize how much value they are to you in your life.
- रिश्ता है जन्मों का हमारा , भरोसे का और प्यार भरा ,
चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में …
- बहन चाहे सिर्फ प्यार – दुलार
नहीं माँगती बड़े उपहार ,
रिश्ता बने रहे सदियों तक ,
में भाई को खुशियां हज़ार..
- रिश्ता हम भाई बहन का ,
कभी खट्टा कभी मीठा ,
कभी रूठना कभी मनाना ,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा ,
कभी रोना और कभी हसाना ,
ये रिश्ता है प्यार का ,
सबसे अलग सबसे अनोखा
- रोली का तिलक, मधु की मिठास अक्षत और रक्षा सूत्र लिए साथ
हृदय से अर्पित करती हूँ आपको राखी की मंगल कामनाएँ
- “खुश किस्मत होती है, वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, लडना झगडना फिर प्यार से मनाना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है ।”
- एक भाई और बहन के बीच का रिश्ता एक तस्वीर फ्रेम और एक तस्वीर के अनुरूप है ! प्रत्येक अधूरा नहीं एक दूसरे जबकि । हैप्पी रक्षाबंधन भाई ।
- चन्दन की लकड़ी
फूलों का हार
अगस्त का महीना
सावन की फुहार
भैया की कलाई
बहना का प्यार
मुबारक हो आपको
रक्षाबंधन का त्यौहार
- साथ पले और साथ बढ़े
ख़ूब मिला बचपन में प्यार
भाई बहन का प्यार बढाने
आया राखी का त्यौहार.. शुभ रक्षाबंधन !!
- बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बाँधा है
प्यार के दो तार से संसार बाँधा है;
रेशम की डोरी से संसार बाँधा है;
इस रिश्ते से बहन-भाई का प्यार बाँधा है। शुभ रक्षा-बंधन
- कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी;
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी;
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी;
बहन के प्यार का पवित्र धुँआ है राखी। राखी की शुभ कामनायें
You can collect any of Happy Raksha Bandhan messages, SMS, Quotes from the list and send it to you brothers and sisters.
Recommended Reading:
- 5 Most Beautiful Rakhi Ads Collection
- How to Send Rakhi Wishes/ Gifts online
- Happy Raksha Bandhan Songs
Happy Rakhi to all..!!
Leave a comment